Meaning of Base से सम्बंधित प्रत्येक पहलू, आईये जल्दी से आगे बड़कर शुरू करते है.
Hindi Meaning of Base and New Jobs :
Meanings of base in Hindi -
- अंश
- अड्डा
- स्तंभ
- आधार
- उद्देश
- क्षार
- आधार रूप
- ज्यामितीय आधार
- ज्ञात रेखा
डिअर फ्रेंड्स हमने यहाँ ऊपर कुछ छोटे - छोटे अर्थ जो कि बेस के मीनिंग को एक वर्ड में बतलाते है जिन्हें हिंदी में लिखा गया ताकि आप उन्हें पढ़कर इनका तुरंत यूज़ क्र पाए परन्तु शायद इनके पीछे का गहरे डिटेल्स के बारे में जानने में कठिनाई हो रही होगी या फिर कुछ समझ ही नही आ रहा होगा.
इसका मतलव कि इन्हें आप अधिक समय तक याद रखकर यूज़ करने में पूरी तरह सक्षम महसूस नही कर रहे है, तो दोस्तों अब चिंता करने की कोई आवश्यकता नही क्योकि हमने इस पोस्ट के जरिये हर एक पहलू पर विस्तृत चर्चा उदाहरण के साथ की जिससे आप इन्हें जानकर इनका सम्बन्ध भिन्न - भिन्न पहले से मौजूद चीजो से लगातार आसानी से लॉन्ग टाइम तक याद रखकर कही भी इस्तेमाल कर पायेंगे तो अब फटाफट स्टार्ट करते है.
What is the Means of Base with All Examples :
प्रत्येक वर्ड को example के साथ विस्तार से पढ़े -
- आधार, देखा जाए तो हमारे आस - पास मौजूद हर प्रकार की चीजो का आधार भिन्न रूप में मौजूद है चाहे फिर वह कोई भौतिक या आभासी वस्तु या कार्य, बिल्डिंग, लोग, कंपनी आदि का आधार किसी ना किसी तरह रूप में स्थित होता ही है उदाहरण के तौर पर कोई पर्सन किसी प्रकार की कामयाबी या घर आदि का निर्माण करते हुए आगे बड़ता है तब उसे उचाई तक पहुचने से पहले काफी सारी चीजो को फेस करना पड़ता है, याने उसे आधार बनाना होता है जिस पर वह अपनी सक्सेस की इमारते खड़ी कर सके.
- अंश, दोस्तों ऐसा कहाँ जाता है कि हमारे चारो तरह जितनी भी चीजे या लोग मौजूद है वे सभी कही ना कही आपस में जुड़े है या पीढ़ी दर पीढ़ी एक - दूसरे के अंश के रूप में मौजूद है अंश को थोड़ा ज़ूम करके देखे तो इसे किसी वस्तु का हिस्सा भी कह सकते है जो हर कही उपस्थित माना गया.
- उद्देश्य, फ्रेंड्स इस धरती पर जितने भी पर्सन पैदा हो चूके या पहले हुआ करते थे उनमे से अधिकतर लोगो का कुछ ना कुछ उद्देश्य अवश्य होता ही है हालाकि सभी को अलग - अलग टारगेट को पूर्ण करने में दिलचस्पी होती है क्योकि चाहते भिन्न है.
सभी वर्डो के प्रभाव को जाने -
- आधार, यहाँ दो स्थितियों को देख सकते है जैसे आधार का गलत होना या ना होना नकारात्मक प्रभाव को डालता है इसी प्रकार सही और मजबूत आधार के होने से बहुत सी चीजे होती हुयी देखी जाती है जो आपकी मर्जी के अनुसार परिणाम को उत्पन्न करते है जो सामाजिक और आर्थिक रूप से उन्नति को बतलाता है.
- अंश, यह भी सकारात्मक और नकारात्मक दोनों प्रभाव को एक हिस्से के अनुसार आपके साथ परिणाम को उत्पन्न करता है जो समाज की संस्कृति और लोगो की भावनाओ को ऊपर उठाने के साथ नीचे भी लाने के लिए जिम्मेदार शावित होते है.
- उद्देश्य, यहाँ इस समाज में स्थित हर एक व्यक्ति और आप भी किसी ना किसी जीवन से रिलेटेड गोआल को पाने हेतु कार्य में लगे रहते हो हालाकि ये उद्देश्य प्रत्येक के लिए अलग और बड़े या छोटे हो सकते है. इनके प्रभाव की बात करे तो यह किये गए कार्य के पीछे के कारण और दिशा दोनों के चलते असर याने फायदे और नुकसान भिन्न होंगे.
हर एक शब्द के यूज़ को जाने -
- आधार, शुरूआती बेस को व्यक्त करने हेतु इसका इस्तेमाल करते है.
- अंश, किसी चीज के हिस्से को इसके द्वारा व्यक्त करते है.
- उद्देश्य, कुछ पाने हेतु कही पहुचने के स्थान को इसके द्वारा दर्शाते है.
मैं उम्मीद करता हूँ कि आपको Hindi Meaning of Base Full Details यह पोस्ट कैसी लगी ? आपके इसके प्रति क्या बीचार है ? हमारे साथ नीचे के माध्यम से शेयर करे और सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले तथा अपडेट पाने हेतु हमसे जुड़े रहे. कुछ सवाल जैसे Meaning of Base को बहुत बार पूछा गया है इनके जबाब भी इसी पोस्ट के द्वारा समझाने की कोशिश की गयी है आप इसे पूरी तरह जान सकते है.
0 Comments