आज की इस शानदार जानकारी के अंदर हम आपके साथ डिक्शनरी के वर्ड फॉल पर विस्तार चर्चा को पेश करेंगे और जिसके चलते हमे पूर्ण रूप से यह उम्मीद भी रहेगी कि इस आर्टिकल को एक बार पूरा पढ़ते हुए आपके दिमाग में इसे लेकर एक जबरजस्त स्टोरी बनेगी जो अवचेतन दिमाग में सेव हो जायेगी.
इसे कभी भी और कही भी बड़ी बेहतरीन तरीके से यूज़ में लेकर अपना काम बना पाएंगे, इसके अलावा हमारे द्वारा संक्षेप अर्थो, यूज़ तथा इफ़ेक्ट को अच्छी तरह एक्सप्लेन करने की कोशिश की जायेगी जो आपके लिए बेहतर रिजल्ट देने में सक्षम सावित होगी, तो आईये ज्यादा समय ना ख़राब करते हुए फटाफट आगे बड़ते है.
What is Fall Means in Hindi and Every Effects :
Fall Explaination in Hindi :
- गिरना
- भटकना
मेरे प्यारे फ्रेंड्स मुझे लगता है कि यदि आप ये पोस्ट स्टार्टिंग से रीड कर रहे है तो जरूर ही ऊपर बतलाये संक्षेप मीनिंग पर भी एक बार गौर किया ही होगा, इन्हे रीड करते ही आपके मन में एक सवाल ये जरूर उठ रहा होगा कि जब इन छोटे अर्थो को रीड करके कही भी यूज़ में लेते है तब बड़ी सरलता से यूज़ हो जाता है.
यह इनकी अच्छी बात होने के अलावा विपरीत रूप में बूरी बात इनको यदि ज्यादा दिनों तक रिपीट ना किया जाए तब ये शार्ट मीनिंग आसानी से दिमाग द्वारा भूला दिए जाते है. इनके पीछे माइंड के कार्य करने के तरीको को यहाँ मानकर समझ सकते है. दोस्तों यह एक अलग टॉपिक है. इस पर बाद में चर्चा करेंगे चलिए फटाफट आगे बड़कर इनफार्मेशन पढ़ते है.
Full Definition of Fall in Hindi with All Explain :
सभी वर्ड्स पर विस्तार चर्चा को रीड करे -
- गिरना, इसे पढ़ते ही आपके दिमाग में किसी चीज या पर्सन के नीचे गिरने से रिलेटेड जानकारी आ रही होगी। यह आना भी चाहिए लेकिन इसके अनेको तरह के examples अपने चारो तरफ रोजमर्रा की जिंदगी में लेकर समझ सकते है. एक उदाहरण जैसे कि प्रत्येक इंसान अपनी जिंदगी में एक बार जबानी के पड़ाव से गुजरता ही है इसी बीच जब वह कॉलेज या स्कूल की स्टडी कर रहा होता है तभी वह किसी लड़की के प्यार में गिरता नजर आ सकता है. आपने भी इसका खुद अनुभव करने के साथ अपने आस पास दोस्तों तथा बाहरी लोगो को देखा ही होगा।
- भटकना, दोस्तों जब से इंसान का जन्म इस धरती पर हुआ तभी से वह लगातार अपने दिमागी क्षमता का इस्तेमाल करते हुए अपने सपनो को पूरा करने के लिए लगातार कार्य में जुटा रहता है. आपने कुछ नजदीकी लोगो को देखा होगा जिनके बड़े लक्ष्य होते है और वे उसके पीछे पागलो की तरह लगे रहते है.
इसके दूसरे पहलु को समझे तब देखते है कि कुछ लोग बहुत तेजी से आगे बड़ रहे होते है लेकिन उनकी लाइफ में कुछ अचानक ऐसा कुछ घटित हो जाता है जो कि वे अचानक से अपने अच्छे रास्तो से भटककर या तो सबकुछ छोड़ देते है या कुछ बूरी आदतों के शिकार होकर जीवन को गलत दिशा में ले जाना शुरू कर देते है.
ऐसे अनेको उदाहरण आस पास तथा पूरी दुनिया में लाखो लोगो के साथ देखने को मिलती है. यह प्रत्येक क्षेत्र तथा कार्यो, चीजों के अंदर इसे देखा जा सकता है. कई बार व्यक्ति भटकते - भटकते एक सही चीज तक पहुंचता है तो दूसरी ओर उसका जीवन पूरी तरह ख़त्म हो जाता है.
सभी वर्ड्स के इफ़ेक्ट पर चर्चा को जाने -
- गिरना, सभी तरह के गिरने को इसके अंदर लेकर समझ सकते है.
- भटकाव, कही भी किसी भी चीज या कार्य से हटकर दूसरी चीजों को अपनाना इसके अंतर्गत देखा जा सकता है.
इस हम पूर्ण रूप में उम्मीद कर सकते है यह आर्टिकल पूरा पढ़ने के उपरांत ही आपके सभी कांसेप्ट अच्छी तरह क्लियर हो चूके होंगे। तो फिर जल्दी से अपने दोस्तों के साथ इस जानकारी को अच्छी तरह शेयर करे जिससे की वे सभी आपके अनुभव से रिलेट करके नयी बातो को समझ पाए.
0 Comments