Clever Means in Hindi with More Uses - क्लेवर मीनिंग को पूरा समझे

फ्रेंड्स इस आर्टिकल को लेकर हम बात करेंगे शब्दकोश के वर्ड कलेवर का हिंदी मीनिंग के बारे में वे सम्पूर्ण इनफार्मेशन जो आगे चलकर आपकी काफी हद तक हेल्प करेगी. Means of Clever with Hindi Examples से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी को विस्तार से उनके उपयोग तथा प्रभावों को समझने के लिए इस पोस्ट को आखिर तक जरुर से रीड करे, तो चलिए जल्दी से आगे बड़कर स्टार्ट करते है.

Clever Means in Hindi with More Uses : 


Means of clever in Hindi -

Adjective 
  •   गुणी
  •   चतुर
  •   चालाक
  •   दक्ष
  •   निपुण
  •   प्रवीण
  •   बुद्ध

डिअर फ्रेंड्स आज के इस आर्टिकल में हमने ऊपर कलेवर के शोर्ट हिंदी मीनिंग को विस्तृत रूप में बताया गया अब तक तो शायद आपने इन मतलवो को अच्छी तरह रीड करके कई जगहों पर यूज़ भी कर लिया होगा. अब मेरा एक प्रश्न आपसे ये है कि इन शोर्ट अर्थो को यूज़ करने में तो कोई दिक्कत नही आई होगी याने माइंड के द्वारा आसानी से याद करके उपयोग में लिया जा सकता है लेकिन परेशानी तो तब देखने को मिलेगी जब इन वर्डो को रीड करने के बहुत दिनों बाद फिर से कही यूज़ करना होता है

तब दिमाग के अन्दर किसी प्रकार की कोई इमेज क्रिएट नही हो पा रही होगी. दोस्तों अब चिंता करने की आवश्यकता नही क्योकि हमारे द्वारा सभी बातो पर गोर करते हुए ये आर्टिकल लिखा गया जो प्रत्येक कांसेप्ट को अच्छी तरह से बतलाकर सारे कांसेप्ट क्लियर करते हुए बहुत मददगार सावित होंगे, तो अब देरी ना करके स्टार्ट करते है.



What is Means of Clever in Hindi Details :


प्रत्येक वर्ड्स को विस्तार रूपों में समझे -

- गुणी, जब इस वर्ड को लिया जाता है तब दिमाग में आध्यात्म, संस्कृति, अच्छे आचार - बीचार से रिलेटेड बाते चलना शुरू हो जाती है हमारे समाज में ऐसे कई व्यक्ति अवश्य ही मिल जायेंगे जो इस प्रकार के गुणों से परिपूर्ण जरुर होंगे. जब एक व्यक्ति गुणी होता है याने उसके व्यवहार लोगो, माता - पिता और परिवार तथा अपने से जुड़ी सभी तरह की चीजो से सहानुभूति पूर्ण एवं आदर के साथ देखा जाता है कुछ ना कुछ अच्छे गुणों का प्रत्येक इन्सान के अन्दर जरुर से होना चाहिए.

- चालाक, इसका तात्पर्य भलीभाती जानने के अलावा इससे रिलेटेड बातो को अनुभव भी रोजमर्रा की लाइफ में किया ही होगा. जब से मानव का विकास हुआ तब से सभी युग के अन्दर छल - कपट करने वाले चालाक लोग मौजूद थे और ये हमारे ही रहेंगे. बस इनके काम करने का तरीका समय के चलते चीजो में बदलाव के कारण चेंज होता रहा है.

- ज्ञानपूर्ण, यह वर्ड भी कुछ मायनों में आध्यात्म, धर्म, संस्कृति को व्यक्त करता है. ज्ञानपूर्ण हम उस व्यक्ति को कह सकते है जिसने चीजो और कार्यो को बड़े करीब से अनुभव किया है. यहाँ इसे दो रूपों में देख पाते है पहला हमारे समाज में धर्मो के चलते बहुत से गुरु, साधू, पंडित आदि उपस्थित होकर अपने ज्ञान को लोगो तक पहुचाते हुए जीवन के मकसद को व्यक्त करते है. दूसरी ओर आजकल की स्कूली शिक्षा के अंतर्गत बच्चो को एक प्रकार का पुस्तकीय ज्ञान दिया जाता है.

सभी शब्दों के इफ़ेक्ट को जानिये -

- गुणी, जब किसी सोसाइटी में गुणी लोग मौजूद होते है तब वहां का वातावरण और लोगो व्यवहार बदलना शुरू हो जाता है. इसे संगति या गुणों के अदान - प्रदान के द्वारा समझ सकते है. गुणों को किसी पर्सन के अन्दर स्थित किसी प्रकार की क्वालिटी से आँका जा सकता है. अब परिणाम अच्छा या बूरा इनके प्रभाव से देखा जाएगा. जो देश के विकास पर प्रभाव डालेगा.

- चालक, इस वर्ड को पढ़ते ही नकारात्मक को प्रदर्शित करते देखा जा सकता है सोसाइटी में चालाक लोग काफी सारे परिवार से लगाकर कार्यस्थल आदि जगहों पर इनसे आपका सामना अवश्य ही हुआ होगा. इस प्रवृत्ति की मानसिकता के व्यक्ति सोसाइटी में गलत चीजो को बढावा देते है.

प्रत्येक शब्दों के यूज़ को जाने -

- गुणी, इसके अंतर्गत अच्छे व्यवहार वाले पर्सन को लेकर व्यक्त करते है.
- चालाक, साम दान लगाकर किसी भी हाल में अपना कार्य बनाने वाले लोगो को इससे दर्शाते है.
- ज्ञानपूर्ण, पंडितो या स्कूल में बच्चो को इनके अन्दर देखा है.

मैं आशा करता हूँ कि आपको आर्टिकल What is the Means of Clever in Hindi Definition को रीड करके सभी कांसेप्ट क्लियर हो गए होंगे. अपने सुझाब व सलाह हमसे जरुर शेयर करे, ऊपर दिए सर्च बॉक्स का इस्तेमाल करके अधिक वर्डो को पूर्ण विस्तार के साथ रीड कर सकते है. सोशल मीडिया पर जरुर फॉलो करे ताकि नए पोस्ट मिलते रहे. 

Post a Comment

0 Comments