Continue Means in Hindi with Tips - कंटिन्यू का हिंदी मीनिंग

हमारे द्वारा आज के इस पोस्ट के अंतर्गत हम जानेगे शब्दकोश के शब्द कंटिन्यू का हिंदी मीनिंग के बारे में उनके प्रत्येक पहलू तथा आयामों को अच्छी तरह उनके उपयोग एवं प्रभावों के साथ जानने का मौका मिलेगा. Continue with Hindi Explain को बेहतर रूप में समझने के लिए इस पोस्ट को अंत तक अवश्य रीड करे, तो फिर जल्दी से आगे बड़कर शुरू करे.

Continue Means in Hindi with Tips :


Meanings of continue in hindi -

Noun 
  •   बने रहना
  •   शुरूवात करना
  •   क़ायम रखना
  •   क़ायम रहना

मेरे डिअर फ्रेंड्स अभी तक तो आपके द्वारा ऊपर बताये प्रत्येक छोटे रूपों को पढ़ते हुए बहुत सी जगहों पर यूज़ भी कर लिया गया. अब मेरा एक प्रश्न आपसे यह है कि इन शोर्ट मतलवो के पीछे के रिलेशन को आपने समझा या नही ? शायद आप में से काफी सारे लोगो का उत्तर केवल एक ही होगा और वह यह कि इन वर्डो को पढ़ते समय दो प्रकार की घटना सामने देखने को मिलती है पहला जिसमे इन्हें तुरंत रीड करने के बाद इस्तेमाल करना माइंड के लिए बहुत सरल होता है.

लेकिन परेशानी तो तब दिखाई देगी जब इनको रीड करने के कुछ मंथ बाद फिर से किसी स्थान पर यूज़ में लाया जाए तो दिमाग इन्हें एक्सेप्ट नही कर पाता है. इसी तरह की परेशानी को सुलझाने हेतु हमारे द्वारा इतना बड़ा पोस्ट लिखा गया साथ ही सभी उदाहरण के द्वारा जो आगे चलकर आपकी मदद करने में सहयोग प्रदान करेंगे तो अब बिल्कुल भी टाइम ना गवाकर शुरू करते है.


What is the Continue Meaning in Hindi Details :


सभी वर्ड्स को विस्तार से एक्साम्प्ल के जरिये जाने -

- कायम रखना, इस वर्ड का तात्पर्य किसी बात, कार्य, रिस्तो, किसी प्रकार की डील, किये गए वादे आदि को लेकर इस स्थिति पर बने रहना इसे दर्शाता है. उदाहरण के तौर पर आपने अपने आस - पास समाज को कुछ ऐसे लोगो को जरुर देखा होगा जो अपने लक्ष्य की ओर लगातार कार्य करते हुए विश्वास पर बने रहते है. इसे ही कायम रहना से रिलेट करके समझ सकते है.

- बने रहना, आपने इस वर्ड को भी बहुत बार सुना और इस्तेमाल भी किया ही होगा. उदाहरण के तौर पर यदि क्रिकेट की बात करे तब मैदान में खिलाड़ियों के खेलते रहने को बने रहने से रिलेट करके जानते है हालाकि बना रहना किसी तरह के रिस्ते और कुछ परिवर्तन के अंतर्गत भी देखने को मिलता है.

- शुरुआत करना, इस शब्द के बारे में शायद आपको बताने की जरूरत भी ना पड़े क्योकि इसे आप रोजमर्रा की लाइफ में बड़े बेहतर रूप में जानते ही होने. उदाहरण के तौर पर आप स्कूल या कॉलेज की पढ़ाई तथा अपनी जिंदगी के बहुत से पलो में जब किसी नयी चीज, कार्य आदि को स्टार्ट करते है, तब इस फ़ास्ट स्टेप को ही शुरुआत करने से जोड़कर देख सकते है. हालाकि हम और आस - पास का प्रत्येक इन्सान रोज ही कुछ नयी शुरुआत करता रहता है साथ ही कुछ लोग इसके अंतिम परिणाम तक भी आसानी से पहुँच जाते है.

सभी वर्ड्स के प्रभावों को विस्तार से जाने -

- कायम रखना, यहाँ मौजूद हर एक इन्सान अपनी लाइफ में कुछ ना कुछ बड़ा करने की इच्छा रखता है जिसे बड़ा लक्ष्य या बदलाव कह सकते है लेकिन ये परिवर्तन तभी आते है जब लगातार उस पर कायम रहकर कार्य करते रहना. यहाँ दोनों प्रकार याने पॉजिटिव एवं नेगेटिव इफ़ेक्ट के परिणामो को देश एवं समाज पर देख सकते है. 

- शुरुआत करना, किसी लक्ष्य के लिए शुरुआत करना ठीक बात है लेकिन अंत तक सही परिणाम लाकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करना दूसरी बात होती है, इसके असर को दोनों दिशाओ में देखा जा सकता है. 

सभी वर्ड्स के यूज़ को अच्छी तरह जानिये -

- कायम रखना, बनाये प्लान पर काम करते हुए इसे समझ सकते है. 
- शुरुआत करना, किसी लक्ष्य या कार्य को शुरू करने से रिलेट करके इसे समझ सकते है.
- बने रहना, कार्य, चीजो, रिस्तो आदि के अंतर्गत अपनी भूमिका पर बने रहने हेतु इसे समझ सकते है. 

मुझे आशा है की पोस्ट What is the Continue Means in Hindi Definition को रीड करके आपके बहुत से कंफ्यूजन दूर हो चूके होंगे. तो जल्दी से बताये की यह आर्टिकल कैसा लगा ? साथ ही कुछ सलाह है तो हमारे साथ नीचे कमेंट के द्वारा जरुर शेयर करे. सोशल मीडिया पर फ़ॉलो करे ताकि नए अपडेट आप तक आसानी से पहुँच पाए. 

Post a Comment

0 Comments